एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली ऊरई पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली ऊरई क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.08.2023 को तड़के हुई गोली कांड में वांछित जनपद से 25 हजार के इनामिया व थाना समथर जनपद झाँसी का हिस्ट्रीशीटर पूर्व में धनसिंह गैंग का सक्रिय सदस्य ,शार्पशूटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल होने पर अवैध असलहा,खोखा कारतूस आदि सहित गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में ।
अवगत कराना है कि दिनांक 12/08/2023 को थाना कोतवाली उरई क्षेत्रांतर्गत मो॰ तुलसीनगर में तड़के संजय राजपूत निवासी तुलसीनगर को अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई थी ।जिसके संबंध में मु0अ0स0-655/23 धारा 307 भा॰द॰वि॰ के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था
। उक्त घटना का सफल अनावरण दिनांक 27/08/2023 को कर 04 अभियुक्तगणों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था ।
उक्त अभियोग में घटना कारित करने वाला मुख्य शार्प शूटर लक्ष्मण केवट लगातार फ़रार चल रहा था जिस पर जनपद से 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।
दिनांक 27/12/23 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि उक्त वांछित अभियुक्त अपने जेल में बंद साथियों से मिलने व अन्य कोई घटना कारित करने की फ़िराक़ में शहर में घूम रहा है । मुखविर की सूचना पर एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन व कोतवाली ऊरई की सयुंक्त टीम द्वारा करमेर रोड पर हाईवे के नीचे चेकिंग की जा रही थी ।
चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई , पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ जवावी फ़ायरिंग की गई
जिसके परिणामस्वरूप वांछित 25 हज़ार रुपए का ईनामिया थाना समथर जनपद झाँसी का एचएस (35ए) धन सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य शार्प शूटर लक्ष्मण ढीमर पुत्र वृंदावन निवासी छ्योंटा थाना समथर झाँसी गोली लगने से घायल हुआ को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार किया गया। घायल लक्ष्मण उपरोक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 तमंचा ज़िंदा व खोखा कारतूस व बाइक बरामद हुआ है ।
उक्त पुलिस मुठभेड़ के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त लक्ष्मण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 161/2000 धारा 147,148,149,302,364आईपीसी व 10/12 DAAएक्ट,3(2)5sc/st एक्ट थाना समथर जनपद झांसी ।
2- मु0अ0स0 163/2000 धारा 147,148,149,307आईपीसी 10/12 DAAएक्ट थाना समथर कुठोंद जनपद झांसी ।
3- मु0अ0स0 155/2000 धारा 147,148,149,307आईपीसी व 10/12 DAAएक्ट थाना समथर जनपद झांसी ।
4- मु0अ0स0 173/2000 धारा 147,148,149,307 आईपीसी व 10/12 DAAएक्ट थाना समथर जनपद झांसी
5- मु0अ0स0 179/2000 धारा 147,148,149,307 आईपीसी ,व 10/12 DAAएक्ट थाना समथर जनपद झांसी
6- मु0अ0स0 45/2000 धारा ,149,307 आईपीसी व 25/27 आर्म्स एक्ट व 11/13 MP DAAएक्ट थाना ढीरोली जनपद दतिया ।
7- मु0अ0स0 53/2001 धारा 110 G CRPC थाना समथर जनपद झांसी । 8- मु0अ0स0 200/2001 धारा 147,148,149,307 आईपीसी (पु0 मु0) व 10/12 DAAएक्ट थाना समथर जनपद झांसी l
9- मु0अ0स0201/2001 धारा 25 /27आर्म्स एक्ट थाना समथर जनपद झांसी ।
10- मु0अ0स0 102 /2001 धारा 3/5 Ex एक्ट थाना समथर जनपद झांसी ।
11- मु0अ0स0 49/2000 धारा थाना 364 A आईपीसी व 11/13 mpDACT थाना दबोह जनपद भिंड
12- मु0अ0स0 655/2023 धारा 307 आईपीसी कोत उरई जनपद जालौन ।