संभल जनपद में गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रालियों से हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को कोहरे के बीच मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने 108 एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में चालक परिचालक बाल-बाल बच गये जबकि एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।
गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद 108 एम्बुलेंस प्रसूता को उसके गांव कैल पहुंचाने गई थी। महिला को उसके घर पर उतारने के बाद बुधवार सुबह चालक गुड्डू व परिचालक नेत्रपाल एम्बुलेंस लेकर वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे।
इसी दौरान मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर बर्दमार नदी के पुल पर सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई जबकि चाल व परिचालक बाल-बाल बच गये। घटना की सूचना पर गुन्नौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस चालक ने बताया कि हादसे के समय हाइवे पर कोहरा छाया हुआ था।