अयोध्या कोतवाली नगर के एक इलाके की निवासी व कन्नौज में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता ने पति पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर में महिला का कहना है कि तलाक का मुकदमा दायर करने पर वह और उग्र हो गया।
उच्चाधिकारियों को फोन कर उनके संबंध में अमर्यादित बात कह रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति पर केस दर्ज किया है। महिला का विवाह वर्ष 2013 में थाना तारुन के नेतवारी चतुरपुर निवासी जयप्रकाश सेन के साथ हुआ था।
उनकी नौ साल की पुत्री भी है। शादी के बाद से पति का उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं रहा। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपी पति पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।