गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को आगरा के पागलखाना में भर्ती कराकर मोटा इंजेक्शन लगाने की जरूरत है तभी उनकी बुद्धि ठीक होगी। अब तो लोगों को इनपर दया आती है।
सपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर रविकिशन ने कहा कि सपा चाहे जितनी भी कोशिश कर ले ब्राह्मण उनके साथ कभी नही जाएगा। ब्राह्मण राष्ट्रीय विकास और राष्ट्रवाद को ध्यान में रखकर फ़ैसला लेता है और उसको पता है कि देश का विकास और उसका भविष्य किसके हाथों में सुरक्षित है।
तमिल नाडु के डीएमके नेता दयानिधि मारन के विवादित बयान पर रविकिशन ने कहा कि ये सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग हैं जो देश के बारे में कुछ नही जानते। इनको पता नही कि यूपी -बिहार के लोग आईएएस से लेकर आईआईटी और सेना से लेकर नासा तक में अपना डंका बजवा रहे हैं।