एजेंट के माध्यम से जमीन भी बिक गई, पैसा भी नहीं मिला और मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि श्याम सिंह निवासी शाहगंज चौराहा कोतवाली नगर ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी एक जमीन का टुकड़ा सौरमऊ में है। चोपड़ा गली खैराबाद निवासी शोएब खान उर्फ इल्ली और सिरवारा रोड निवासी शहजादे व उसके भतीजे ने पीड़ित से सौरमऊ की जमीन अच्छी कीमत में बिकवाने की बात कही।
इसके बाद पीड़ित श्याम सिंह जमीन बेचने को तैयार हो गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने जमीन तो बेच दी, लेकिन पैसा नहीं दिया। रविवार देर शाम पीड़ित जब पैसा मांगने गया तो शोएब अहमद उर्फ इल्ली व शहजादे के साथ दो-तीन अज्ञात लोग जूता निकालकर कहने लगे कि पैसा मांगोगे तो उसे जान से मार देंगे। साथ ही धमकी भी दी।
आरोप है कि दबंगों ने पैसा मांगने पर पिस्टल तानकर मारकर गोमती में फेंकवाने की बात कही। किसी तरह पीड़ित लोगों की मदद से वहां से जान बचाकर अपने घर आया और डर के नाते घबराहट में कहीं गया भी नहीं। बताया जा रहा है कि पीड़ित की जमीन बेचने वाले लोग माफिया हैं और अभी जेल से छूटकर आये हैं। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।