बहराइच में मंगलवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले दर्जनों कोटेदारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और वन नेशन वन राशन कार्ड की तर्ज पर वन नेशन वन कमीशन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपा।
अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा वहां पर प्रति कुंतल के हिसाब से ढाई सौ रुपया कोटेदारों को कमीशन मिलता है गोवा में प्रति कुंतल के हिसाब से 200 केरल में प्रति कुंतल के हिसाब से 200 महाराष्ट्र में प्रति कुंतल के हिसाब से डेढ़ सौ राजस्थान में प्रति कुंतल के हिसाब से 125 तो गुजरात में ₹20000 का मानदेय दिया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को प्रति कुंतल के हिसाब से मात्र ₹90 का ही कमीशन दिया जाता है उन्होंने कहा कि एक समान व्यवस्था पूरे देश में लागू हो और सबको एक समान कमीशन मिले उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 1 जनवरी 2024 के राशन विक्रेता राशन वितरण नहीं करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।