गाजियाबाद में आबकारी विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है,
दरअसल आबकारी विभाग ने एक्सपायरी शराब को बुल्डोजर से नष्ट किया है नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 8 करोड़ बताई जा रही है, मंगलवार को गाजियाबाद में भारी मात्रा में शराब की बोतलों पर रोड रोलर चला.
दरअसल नष्ट की गई शराब एक्सपायर हो चुकी थी, जिनको जिला आबकारी विभाग द्वारा नष्ट करने के लिए रोड रोलर की मदद ली गई.
आपको बता दें शराब एक्सपायरी डेट क्रॉस कर चुकी थी, आबकारी विभाग ने शराब की बोतलों को इसलिए नष्ट किया ताकि इन बोतलों की बाजार में बिक्री न की जाए