BANDA ======
घर के बाहर खेल रहीं दो मासूमों को हैवानियत की नजर से पूर्व फौजी ने बहला कर बुलाया अपने सूने घर,
कुत्ते को खिलाने के बहाने मासूमों को घर में किया बंद,
बड़ी बच्ची के कपड़े उतार दुष्कर्म करने का किया प्रयास,
कुत्ते के काटने से छोटी बहन के रोने और चिल्लाने से घबराए पूर्व फौजी ने दोनों बहनों को किया घर से बाहर,
मासूमों ने परिजनों को बताया आपबीती,परिजन मासूमों को लेकर पहुंचे चौकी,
पुलिस ने गंभीर धराओं में दर्ज किया मामला,
घटना के बाद से पूर्व फौजी घर में ताला डाल हुआ फरार,पुलिस फौजी की तलाश में जुटी,
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की घटना।