अयोध्या में निर्माणाधीन मंगल भवन मंदिर की छत गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक युवती एक महिला और एक व्यक्ति शामिल है। जिन्हें इलाज के लिए श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पुलिस ने घटना के बाद मंदिर परिसर से मजदूरों को खाली कराया है।
थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के रामकोट मोहल्ले में स्थित मंगल भवन मंदिर के ऊपरी तल के एक कमरे की छत गिर गई। हादसे में काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। शिव कुमारी (18) दानवती (30) और राजन सिंह (45) को छत के नीचे दबने से चोटिल हो गए। इसमें राजन सिंह की हालत गंभीर है। उनके पैर में गंभीर चोटें आयीं है। तीनों मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले है।
कटरा चौकी प्रभारी संदीप कुमार के मुताबिक तीनों का इलाज चल रहा है। मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है। सभी मजदूर ठेके पर यहां काम कर रहे है। मंदिर का कुछ हिस्सा जर्जर हो चुका है। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद सभी मजदूरों को मंदिर से खाली कराकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है।