रईस की मां ने बताया की पुलिस कल शाम को घर के पास से रईस को उठाकर ले गई है । उस पर फर्जी मुकदमा न लिखे और गोली ना मार दे ।
कौशांबी। 25 हजार के वांछित अपराधी रईस की पुलीस से आज सुबह हुई मुडभेड हुई है । रईश अहमद तुर्तीपुर थाना करारी क्षेत्र का निवासी है और इस पर 25 से अधिक मुक़दमे कई अलग अलग थाने मे दर्ज है ।
जिसमें गोकशी के भी कई मुकदमे दर्ज है । रईस अहमद थाना करारी का हिस्ट्रीशीटर (71 A) है जो थाना चरवा का है और यह 25000 का इनामी भी है ।
मुखबिर की सूचना मिली की रईस हिसामपुर डेरा के पास छुपा हुआ है, सूचना पर थाना करारी पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा उसको पकड़ने के लिए की घेराबंदी की गई । पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया तथा पुलिस पर फायर भी किया है । जवाबी कार्रवाई मे पुलिस के द्वारा आत्म सुरक्षा मे किया गया फायर जिससे रईस के दाहिने पैर में गोली है ।
घायल रईस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । रईस के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा, दो (315 बोर ) जिंदा कारतूस, तीन (315 बोर ) अदद खोखा कारतूस और 1 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बरामद हुई है ।
इस मामले में रईस अहमद की मां ने बताया कि पुलिस कल शाम रईस को घर के पास से उठा कर ले गई है ।
वह लोग थाने में मिलने भी गए तो मिलने नहीं दिया गया है । उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पुलिस उस पर फर्जी मुकदमा ना लगाए,उसे गोली ना मार दे उन्हें इस बात का डर है ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रईस अहमद एक सातिर अपराधी है जिस पर कई अलग-अलग थाने मे गोवंश चोरी और गौतस्करी आदि के मुकदमे दर्ज हैं ।
पुलिस और एसओजी टीम सूचना पर घेराबंदी कि तो पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है ,विधि कार्रवाई की जा रही है ।