मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है। शनिवार को दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसी के साथ अब राजधानी में तीन सक्रिय मामले हो गाए हैं।
शनिवार को कोरोना संक्रमित हुए मरीजों में एक की उम्र 58 वर्ष है और दूसरे की उम्र 23 वर्ष है। इससे पहले शुक्रवार को एक मरीज मिला था। दोनों ही हाल ही में किसी दूसरे राज्य की यात्रा कर लौटे थे। लक्षण आने पर अस्पताल पहुंचे और अपना कोरोना टेस्ट कराया, जो कि पॉजीटिव आया है। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों ही संक्रमितों को कोरोना वैक्सीन का प्री-कॉशन डोज लग चुका है। यह डोज तीसरा डोज कहलाता है। इसे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के समय लगाया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को भोपाल में कुल 26 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई।