- देवरिया निवासी आरोपी व उसके घरवालों ने सरकारी गाड़ी तोड़ी, दरोगा व दो सिपाही घायल
- आरोपी ने बांसगांव सांसद के फर्जी लेटर पैड पर आरएफसी व सीईओ गीडा तथा संभागीय लेखाधिकारी के भ्रस्टाचार की शिकायत की थी
गोरखपुर। बांसगांव सांसद के फर्जी लेटर पैड पर आरएफसी व सीईओ गीडा तथा सम्भगीय लेखाधिकारी खाद्य के भ्रस्टाचार की शिकायत करने वाले को पकड़ने गई एम्स पुलिस पर आरोपी व उसके घरवालों ने गुरुवार देर रात पथराव कर दिया। पथराव में देवरिया के बघोच घाट पुलिस की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। वही एम्स थाने के दरोगा व एक सिपाही तथा बघोच घाट थाने की एक महिला सिपाही घायल हो गयी। अंततः पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर गोरखपुर लायी। वही एम्स थाने के घायल डरोगा ने बघोच घाट थाने में पुलिस पर हमला, पथराव करने आदि आरोप में 4 नामजद पर केस दर्ज कराया है।
एसपी सिटी व प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई तथा एएसपी मानुष पारिख ने बताया कि 29 नवम्बर 2023 को बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान का फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर 4 पत्र लिखे गए। पहला पत्र संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर सम्भाग को लिखकर सम्भगीय लेखाधिकारी खाद्य नागेंद्र सिंह पर आरोप लगाया गया कि वह 15 प्रतिशत कमीशन लेते है।
वही इसकी प्रतिलिपि प्रमुख सचिव खाद्य को भेजी गई। वही एक पत्र मंडलायुक्त को लिखकर आरएफसी अनुज मलिक पर कुछ ठेकेदारों से काम करने की शिकायत की, इसकीं प्रतिलिपि शासन को ईमेल से भेजी। जांच में आया कि लेटर पैड फर्जी है। तब सम्भगीय लेखाधिकारी खाद्य नागेंद्र की तहरीर पर रामगढ़ ताल थाने में 20 दिसम्बर 2023 को जालसाजी व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी विवेचना एम्स थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह कर रहे थे।
जांच में सामने आया कि देवरिया के जैद पट्टी निवासी शम्भूनाथ गुप्ता एग्रोविजन शाखा देवरिया का संचालन करता था। उसको खाद्य व रसद विभाग द्वारा खरीफ विपडन वर्ष 2023-24 में क्रय केंद्र से मिल तक खाद्यान परिवहन का ठेका मिला था। शंभु द्वारा अनियमितता करने पर ठेका निरस्त कर दिया गया था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने अधिकारियो की झूठी शिकायत संसद के फर्जी लेटर पैड पर की थी।
आपको बता दे कि गुरुवार रात एम्स थाने के दरोगा अखिलेश अरुण के नेतृत्व में सिपाही वैभव श्रीवास्तव, सर्विलांस सेल के शशिकांत जायसवाल व शशिशकर राय बघोच घाट पुलिस के साथ शम्भूनाथ के घर पहुची। जहा पहले उसे 41(ए) सीआरपीसी की नोटिस दी गई। वंहा पुलिस ने स्थानीय विधायक व प्रधान को भी बुलाया। लेकिन तभी शम्भूनाथ व उसके घरवाले उग्र हो गए।
पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें देवरिया पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही एम्स थाने के दरोगा अखिलेश अरुण, सिपाही वैभव श्रीवस्तब तथा बघोच घाट थाने की महिला सिपाही घायल हो गयी। फिर भी गोरखपुर की एम्स पुलिस आरोपी शम्भूनाथ को गिरफ्तर कर लाई और शुक्रवार को कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया।
वही दूसरी ओर एम्स के दरोगा अखिलेश अरुण ने बघोच घाट थाने में तहरीर देकर शम्भूनाथ, उसकी माँ सुगंधी देवी, पत्नी पूनम व बहन किरण पर मुकदमा दर्ज कराया है।