पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में अवैध जुआ/सट्टा पर लगाम लगाये जाने व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में दिनांक 22.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम के उ0नि0 चन्द्रशेखऱ सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर रुपये से जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. विनोद साहू पुत्र रघुनाथ उम्र 30 वर्ष 2. राम किशन अहिरवार पुत्र रामचरन उम्र 53 वर्ष 3. बृज मोहन साहू पुत्र स्व0 नत्थू उम्र 59 वर्ष 4. विन्दा अनुरागी पुत्र राम सनेही उम्र 35 वर्ष समस्त निवासीगण मुहल्ला अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा को मुहल्ला अम्बेडकर नगर कस्वा व थाना कबरई से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से जामातलाशी से 2,70/- रुपये, मालफड़ 1,430/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 341/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह
- कां0 अजीत कुमार
- कां0 इन्द्रजीत यादव
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.विनोद साहू पुत्र रघुनाथ उम्र 30 वर्ष 2.राम किशन अहिरवार पुत्र रामचरन उम्र 53 वर्ष 3. बृज मोहन साहू पुत्र स्व0 नत्थू उम्र 59 वर्ष 4. विन्दा अनुरागी पुत्र राम सनेही उम्र 35 वर्ष समस्त निवासीगण मुहल्ला अम्बेडकर नगर कस्वा व थाना कबरई महोबा