दिखाई सत्ता की हनक कळक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के सामने फूंका पुतला और अर्थी में लगाई आग*
जालौन उरई
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने आज पूरे नगर में सांसद कल्याण बेनर्जी और राहुल गाँधी का पुतला और अर्थी घुमाई और मुर्दाबाद के नारे लगाये।
आपको बता दें की ये प्रदर्शन संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बेनर्जी द्वारा देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमिक्री कर उनका मजाक बनाये जाने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद को रोकने के बजाए उनका वीडियो बनाकर उन्हें और उत्साहित कर उनका साथ देने को लेकर था
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा का कहना है कि यह अमर्यादित है एवं सविधान के खिलाफ है। जिसका भाजपा किसान मोर्चा कड़े शब्दों में निन्दा कर विरोध प्रकट करता है तथा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) व कांग्रेस को शीघ्र-अतिशीघ्र माफी मांगनी चाहिये।
इसको लेकर भाजपा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले में आज किसान परिवार से आने वाले हमारे देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी का मजाक बनाने वाले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बेनर्जी एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया गया है।
इस दौरान आरपी रमा निरंजन धीरेन्द्र सिंह जादौन अशोक सोनी धीरू शुक्ला सहित दो दर्जन के करीब कार्यकर्ता मौजूद रहे तो वही
गौरतलब है कि सत्ता का भी गजब जलवा देखने को मिला कि अगर कोई दल ऐसा प्रदर्शन करता है तो उस दल पर कड़ी कार्यवाही होती है मगर यहाँ गंगा उलटी बहती दिखी कि भाजपा किसान मोर्चा ने कळक्ट्रेट परिसर में ही प्रशासन के सामने सांसद कल्याण बेनर्जी और राहुल गाँधी के पुतले और अर्थी में आग लगाई नारेबाज़ी की और सब तामशःबीन नज़र आये शायद इसी लिये कहा गया है कि जाकी लाठी ताकि भैंस