देवरिया जनपद के भीखमपुर रोड़ पर नकली किन्नर दुकानदारों को परेशान कर रहे थे तभी असली किन्नर पहुँच नकली किन्नरों की जमकर पिटाई करने लगें ।
किन्नर टीना डाबी ने बताया नकली किन्नर लोगो और दुकानदारों को परेशान करते थे।
जिसकी शिकायत हमसे लोग करते थे आज भी लोगो ने फोन कर बताया कि यहाँ कुछ किन्नर परेशान कर रहे है तभी हमारे गद्दी के किन्नर पहुँच नकली किन्नरों की पिटाई कर दिए अभी थाने को तहरीर नही दी गई है फिर ऐसा गलती नकली किन्नर करते है तो पुलिस कार्यवाही की जायेगी।