नई दिल्ली। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में हार के बाद कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी के इस कदम को लोकसभा की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस ने अपने इस फेरबदल में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को दूसरे राज्य में ट्रांसभर कर दिया है,इसमें प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं।
किए गए बदलाव के मुताबिक कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है, अब प्रियंका के पास से उत्तरप्रदेश की कमान वापस ले ली गई है। वहीं सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है। अब वहां कुमारी सैलजा से जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
इसके अलावा पार्टी ने मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। वहीं रमेश चेनिथल्ला को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है और रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।