कासगंज में चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने,
लापरवाही के चलते जनपद कासगंज के कदरगंज पीएससी चिकित्सक ने किया घायल को बदायूं जनपद रेफर,
बदायूं जनपद जिला अस्पताल मे नहीं किया घायल का उपचार
जनपद कासगंज मे दबंगो ने बृद्ध को मारी थी गोली,
खेत की मेड के विवाद के चलते मारी थी गोली,
दबंगो ने घायल को उसके घर पर पहुँच कर की 4 राउंड फायरिंग,
एक गोली लगने से वृद्घ बाबूराम हुआ गंभीर रूप से घायल,
बदायूं जिला अस्पताल से परिजन घायल को लेकर आये कासगंज जिला अस्पताल,
जिला अस्पताल से घायल को किया हायर सेंटर के लिए रेफर,
थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला टिकुरी का मामला।