बुधवार को बांदा रोडवेज के एआरएम लक्ष्मण सिंह को एंटीकरप्शन की टीम ने ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया, इस गिरफ्तारी से रोडवेज परिसर में हड़कम्प मच गया, अपने अधिकारी की गिरफ्तारी की खबर पाकर कोतवाली नगर पहुंचे रोडवेज कर्मी बोले ये अधिकारी बहुत भ्रष्ट है, पैसे के बगैर कोई काम नहीं करता, दस हज़ार की सैलरी में हम पांच हज़ार रिश्वत देंगे तो बच्चों को क्या खिलाएंगे ।
कर्मचारियों की बातों से साफ हो गया कि ए आर एम लक्ष्मण सिंह एक भ्रष्ट अधिकारी है और ये बगैर पैसे के कोई काम नहीं करते ।
ए आर एम की घूसखोरी से तंग आकर रोडवेज कर्मी नवल किशोर ने एंटीकरप्शन से शिकायत की थी बुधवार को एंटीकरप्शन की टीम ने केमिकल लगे नॉट नवल किशोर को दे कर एआरएम को देने के लिए भेजा जैसे ही एआरएम ने केमिकल लगे नोट लिए पीछे से एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हांथों एआरएम को गिरफ्तार कर लिया ।