मूंढापांडे तक स्मार्ट सिटी मिशन की इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन न होने से क्षेत्रीय नागरिकों व भाजपा के नेताओं में भी नाराजगी है। मंडलायुक्त से लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों से की गई गुहार भी काम नहीं आया। जिससे लोग निराश हैं।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2023 से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन ग्राम मूंढापांडे तक कराने की मांग सभी स्तर पर उठाई। उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को इसके लिए पत्र दिया। जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा। साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद से क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर विषय को रखा।
दोनों ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, कमिश्नर और क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम को संज्ञान लेने के निर्देश दिए। फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। भाजयुमो के जिला सोशल मीडिया प्रभारी का कहना है कि अपनी ओर से मंडलायुक्त को दोबारा पत्र देकर मांग को पूरा करने का अनुरोध किया।
जिस पर उन्होंने प्रबंध निदेशक मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को तत्काल कार्रवाई करने और रिपोर्ट मांगा। प्रबंध निदेशक ने सर्वे कराकर मंडलायुक्त को जानकारी दी कि मूंढापांडे तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जनहित में है। अगर इन बसों को टोल मुक्त कर दिया जाए तो किराए का भार यात्रियों पर कम पड़ेगा।
भाजयुमो नेता का कहना है कि बार-बार सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। मूंढापांडे तक ई-बस संचालन की मांग करने वालों में अमित सिंह, विक्की कश्यप, राजू, विवेक कुमार, राजा राय, मनोज गिरी, मनीष ठाकुर, मोहित तोमर, पिंटू गिरी आदि शामिल हैं।