नैनीताल हाईवे पर विलवा पुल के पास गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बिथरी चैनपुर के गांव उड़ला जागीर निवासी सलीम खान (35) मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे भांजे शाजिद खां निवासी पीर बहोड़ा थाना इज्जतनगर के साथ किसी काम से बहेड़ी की तरफ गए थे। बरेली लौटते समय नैनीताल हाईवे बिलवा पुल के पास दोनों चाय के होटल पर रुके।
इसके बाद सलीम पैदल हाईवे पार कर रहे थे और भांजा साजिद खां बाइक पर बैठा था। इसी दौरान गलत दिशा से आए रेत भरे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग जुट गए और भाग रहे चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालक और ट्रक को कब्जे में लिया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक सलीम की तीन बेटियां हैं। मौत से पत्नी और बेटियों का रो- रोकर बुरा हाल है। भोजीपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। विलवा पुल के ऊपर ही कुछ दिनों पहले गलत दिशा में ट्रक ने केसीएमटी की बस में टक्कर मार दी थी, इसके बावजूद भी अफसरों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
एक सप्ताह पहले ट्रक और बस में हुई थी भिड़त: विलवा पुल के ऊपर बड़ा बाईपास पर एक सप्ताह पहले पहले गलत दिशा में आने से ट्रक और केसीएमटी स्कूल की बस में टक्कर हो गई थी। इसमें छह छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे। डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इके बावजूद यहां पर गलत दिशा में आकर वाहनों पुल के ऊपर चढ़ने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। यही वजह है कि फिर हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई।