बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यशैली से आहत होकर शिक्षक ने डीएम कार्यालय में पत्र देकर इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है। बीईओ पर अपमानित करने और एडी बेसिक पर बर्खास्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अफसरों के अनुसार प्रकरण में जांच के लिए समिति का गठन किया जा चुका है। दो दिन में रिपोर्ट मिल जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के सहासा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को पत्र दिया। जिसमें बताया कि 30 नवंबर का भमोरा बीआरसी पर कई शिक्षकों के सामने बीईओ मुकेश कमल भारती ने अभद्र व्यवहार किया। मामले में बीएसए से शिकायत की, लेकिन बीएसए ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इसपर उन्होंने बीआरसी कार्यालय में धरना दिया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया। मंगलवार को उन्होंने एडी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। वहां उनका मोबाइल रखकर सभी साक्ष्य मिटा दिए गए। आरोप है कि एडी बेसिक विनय कुमार ने उन्हें बर्खास्त करने धमकी दी है। शिक्षक का कहना है कि नौकरी के अलावा उनके पास परिवार के भरण पोषण का अन्य कोई जरिया नहीं है। इस वजह से वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।