जिले के फखरपुर और कैसरगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। जिसमें पिक अप चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया। बाइक सवार युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में कोनारी डाक बंगले के निकट मंगलवार सुबह आठ बजे प्राइवेट बस और पिक अप में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस एक पेड़ के सहारे खड्ड में पलट गई। हादसे में बस सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
जबकि पिकअप चालक कानपुर नगर निवासी नरेंद्र राजपूत (50) पुत्र महेंद्र राजपूत घायल हो गए। उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। फखरपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्राइवेट बस संख्या यूपी 40 एटी 1118 ने बाइक सवार को सुबह नौ बजे टक्कर मार दी।
बाइक सवार फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विजौवा निवासी मोहम्मद पुत्र कमरुद्दीन घायल हो गया। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।
उधर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजाधरपुर के मजरा मकनी पुरवा निवासी राम मूर्ति पुत्र दुर्गा प्रसाद को अज्ञात वाहन ने देर रात में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।