महराजगंज के सिंदूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भेड़ियाँ में स्थित एक पोखरे में आज सुबह लगभग 9 बजे एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया तो राहगीरों ने शव को देखकर सोर किया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही सिंदूरिया पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमुई पंडित निवासी मनोज पटेल पुत्र रामप्रीत पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
मृतक मनोज तीन भाइयों में मझिल थे, इनकी पत्नी विन्दा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । व्यक्ति के मृत्यु के कारणों का समाचार लिखे जाने तक पता नही लग पाया है।
परिजनों व ग्रामीणों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं बड़ा लड़का उम्र 13 वर्ष तथा लड़की की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है।