महराजगंज : शहर के नगर चौराहे पर करीब 10 बजे के लगभग तब गोलियां तड़तड़ाइ जब एक पिकप मे पशु तस्कर जा रहे थे ।
बताया जा रहा है कि रूस्तम नाम का एक 25000 का इनामी पशु तस्कर जा रहा था जो बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है और उसके खिलाफ महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और वांछित चल रहा है।
पुलिस व स्वाट टीम को कहीं से पशु तस्करों की जाने की सूचना मिली तो स्वाट टीम व पुलिस की टीम ने मिलकर महराजगंज नगर के सक्सेना चौराहे पर टैंक लगाकर घेरने की कोशिश किया तभी तस्करो ने आकर पुलिस व स्वाट टीम के ऊपर फायरिंग करने लगे पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ में तीन तस्कर पकड़े गये जिसमे एक तस्कर घायल हो गया ।
घायल को इलाज के लिए जिला स्पताल भेजा गया है।