कस्बा अवागढ़ में किला रोड स्थित सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित हो रहे स्पोर्ट्स वीक में कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन बड़े जोर शोर से किया गया,
विद्यालय के फाउंडर राज कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच का शुभारंभ किया
क्वार्टर फाइनल में आजाद हाउस की टीम ने नेहरू हाउस की टीम को 21 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,
फाइनल मैच बोस हाउस और आजाद हाउस में हुआ जिसमें आजाद हाउस की टीम ने 25 अंकों के अंतर से बोस हाउस को हराकर कबड्डी चैंपियनशिप अपने नाम कर ली,
आजाद हाउस के विजेता खिलाड़ी आदित्य, वीर प्रताप, संकेत, श्याम सुंदर, सुर्यम, विक्रमजीत, नितिनेश आदि थे। विद्यालय के प्रबंधक नितिन राज तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया,
और कहा की शिक्षा के साथ साथ बच्चों के लिए खेल कूद भी अति आवश्यक हैं इनसे बच्चों का शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर आलोक शर्मा, नितिन शर्मा, रविकांत यादव, राकेश पराशर, अश्वनी यादव, विनोद कुशवाह, लक्ष्मण सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।