विधालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाए गए जिसमें स्नेक्स,फास्ट फूड,साउथ इंडियन फूड सहित तमाम तरह के आकर्षण वाले स्टाॅल लगाए गए विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक आर.एस.एस विकास एवम चैयरमैन अवागढ महेश पाल सिंह एवम पूर्व जिला प्रचारक आर.एस.एस विशाल रहे
मंच पर आगरा से आए जादूगर द्वारा अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को घंटों लुभाए रखा
इस मौके पर भाजपा नेता राजेश सरानी,मण्डल अध्यक्ष अवागढ नवीन दीक्षित,मेघराज सिंह के साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह एवम राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव रहे
जिसमें जलेसर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे और विधार्थियों की सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा हौसलाअफजाई की गई.