बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वे अक्सर अपनी लाड़ली आराध्या के साथ स्पाॅट होती हैं।
वहीं, अब ऐश्वर्या की बेटी आराध्या लाइमलाइट में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर आराध्या का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान का आराध्या का लुक देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं। दरअसल, इतने सालों के बाद पहली बार आराध्या की हेयर स्टाइल और लुक काफी नया और अलग देखने को मिला है।
आराध्या को देख हैरान हुए फैंस
बता दें कि आराध्या बच्चन मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। इस स्कूल में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कई बच्चे पढ़ते हैं। शुक्रवार को इस स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया था। इस खास मौके पर ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने भी परफॉर्मेंस में भाग लिया था। उन्होंने स्टेज पर एक प्ले परफॉर्म किया।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान आराध्या का लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आया। हमेशा एक जैसी हेयर स्टाइल में रहने वाली आराध्या को फैंस ऐसे देख हैरान हो रहे हैं।