क्षेत्र के खजूरी चौकी के सामने स्थित नेशनल हाईवे पर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक ट्रेलर ने पहले से खड़ी एक ट्रेलर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रेलर चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। नवनियुक्त खजूरी चौकी प्रभारी हरिनारायण शुक्ला ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दी है।
राजस्थान जिंदौली सतारपुर अलवर निवासी राजेश चौधरी (40 वर्ष) गुरुवार को अपने खलासी राजस्थान सोहटा थाना सतारपुर अलवर निवासी जगदीश प्रसाद (35 वर्ष) के साथ अपनी कंटेनर संख्या आर-02-जीबी-5064 से चूना गिराकर कंटेनर खाली कर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे, इसी बीच खजूरी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर पहले से खड़ी कंटेनर संख्या आर-32-जीडी 7577 में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में चालक व परिचालक दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गई।
नवनियुक्त खजूरी चौकी प्रभारी हरि नारायण शुक्ला ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। जोरदार टक्कर होने से ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।