वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। परेड सलामी के पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टर्न आउट देखा। फिर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों का फिटनेस परीक्षण किया।
एसएसपी ने वाहन में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों को भी जांचा-परखा। इसके बाद क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का भ्रमण करते हुए मेस, बैरक आदि की साफ-सफाई को देखा। आदेश कक्ष में विभिन्न गार्द कमांडरों के रजिस्टरों का अवलोकन किया और निर्माणाधीन भवनों व चल रहे कार्यों व कार्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रतिसार निरीक्षक रकम सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है। इस दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक से अन्य मामलों पर भी चर्चा की है।