कासगंज, जनपद कासगंज पुलिस ने बीते 15 दिन पूर्व ढोलना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव फेंके जाने के संबंध का खुलासा कर दिया है,
पुलिस ने इस संबंध में मृतक के दो पुत्रों सहित उनके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।
बतादें कि बीती 1 दिसम्बर की सुबह थाना ढोलना को सूचना मिली कि क्षेत्र के गाँव नगला खगार बम्बा पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है,
सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये, लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी, पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पोर्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा बनाम अज्ञात पजीकृत किया गया एवं विवेचना प्रारम्भ की गयी। वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त हेतु पम्पलेट छपवाकर विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया गया। परिणाम स्वरूप मृतक की शिनाख्त ज्ञान सिंह पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ के रूप में हुई,
वहीं एसपी सौरभ दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना ढोलना पुलिस को विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर 3 व्यक्ति नीरज कुमार, नरेन्द्र कुमार पुत्रगण ज्ञान सिंह व अवधेश पुत्र नन्द किशोर निवासीगण ग्राम बिहारीपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ प्रकाश में आये। ढोलना पुलिस द्वारा जब तीनों से कड़ी पूछताछ की गई
तो मृतक के पुत्रों ने अपना जन्म कबूल करते हुए बताया कि उनके पिता ज्ञान सिंह के जनपद कासगंज के थाना सोरों की रहने वाली एक महिला से संबंध थे और उनके पिता ज्ञान सिंह कस्बा सोरों में ही रह रहा था, साथ ही जो अपने नाम जमीन/प्लांट आदि को बेच रहा था, जमीन/प्लांट आदि बेंचने से रोकने के लिए पुत्र नीरज कुमार ने अपने भाई नरेंद्र व अपने साथी अवधेश के साथ मिलकर पिता ज्ञान सिंह की हत्या कर शव को मोटरसाइकिल पर रखकर जनपद कासगंज के गाँव नगला खंगार थाना क्षेत्र ढोलना के जगल मे बम्बे के पास डाल दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के दोनों पुत्रों सहित उसके साथी को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है।