बहराइच में शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय से सड़क सुरक्षा पकवाड़े को लेकर जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी व भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई कर रवाना किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सुबह की वह क्या योगी आदित्यनाथ चिंतित रहते हैं
इसको लेकर उनके द्वारा कल दिशा निर्देश जारी किए गए हैं 15 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा जिसमें या जागरूकता वाहन जिले के सभी ब्लॉकों में जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएंगे उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि बच्चों से लेकर बड़ों तक सड़क सुरक्षा के प्रति अवेयरनेस आ सके
सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा की हमारी गलतियों के कारण सड़क घटनाएं होती हैं जिससे हम अपने बहुमूल्य जीवन को समाप्त कर देते है उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते वक्त हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते वक्त हमें आवश्यक रूप से हेलमेट लगाना चाहिए और किसी भी प्रकार के वाहन को चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।