प्रदेश की बेहतर काम करने वाली ग्राम पंचायतों में भव्य बारातघर बनवाए जाएंगे। इन बारात घरों को वेडिंग डेस्टीनेशन जैसी भव्यता प्रदान की जाएगी। करीब एक एकड़ में बनने वाले ऐसे एक बारात घर पर करीब तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। ऐसे भव्य बारात घरों के संचालन से इन ग्राम पंचायतों की आमदनी भी बढ़ेगी।
यह बारातघर वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 13 जिलों की 73 ग्राम पंचायतों को मिली 699.75 करोड़ रुपये की परफारमेंस ग्रांट में से बचे करीब 100 करोड़ रुपये की राशि से बनेंगे। पंचायतीराज निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार हो रहा है। जल्द ही इस बारे में विस्तृत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब 100 करोड़ रुपये की राशि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक खर्च करनी है। इसलिए अभी पर्याप्त समय है।
संबंधित जिलों की इन परफारमेंस ग्रांट पाने वाली ग्राम पंचायतों में से उन्हीं पंचायतों में यह बारात घर बनवाए जाएंगे, जिनके पास एक एकड़ जमीन होगी। पंचायतीराज निदेशालय के अधिकारी के अनुसार कुछ प्रस्ताव आ चुके हैं, जिनका अध्ययन करवाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2017-17 में बेहतर कार्य करने वाली 73 ग्राम पंचायतों को 699.75 करोड़ रुपये की परफारमेंस ग्रांट मिली थी। यह धनराशि लम्बे समय तक खर्च नहीं की जा सकी। इस पर केन्द्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग की राशि रोक देने की चेतावनी भी दी थी।