मोहनसराय हाइवे स्थित चौराहे पर बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक की टक्कर से फोर व्हीलर स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही स्थित इंदिरा मिल चौराहा निवासी अजय जायसवाल अपनी बीमार पत्नी प्रतिभा जायसवाल को लेकर भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में दवा के लिए जा रहे थे। इस दौरान मोहन सराय हाईवे स्थित चौराहे पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी और फरार हो गया।
इस हादसे में कार असंतुलित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकराते हुए बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार पति-पत्नी घायल हो गये। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दंपति की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की पड़ताल की जा रही है।