चौबेपुर थाना के बनकट गांव में तमंचे से गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
पीड़ित रामप्रवेश यादव ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह अपने भाई राजेश यादव के घर से पास खड़े थे। उसी दौरान सामने के घर के हाता के गेट पर अखिलेश यादव उर्फ अक्कल आया। वहीं उसका घर भी है। उसने जान से मारने की नीयत से तमंचा से उनके ऊपर फायर झोंक दिया।
संयोग अच्छा था कि वे बाल-बाल बच गए। गोली कनपटी के पास से निकल गई। घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपित मनबढ़ व आपराधिक प्रवृत्ति का है। आपसी रंजिश में उसने फायरिंग की थी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।