ठठिया थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के नीचे महिला का खून से लथपथ शव मिला। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई। मौके पर पहुंचे सीओ समेत पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, शव की शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
ठठिया थाना क्षेत्र से निकले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे इनायतपुर गांव के सामने एक्सप्रेस वे किनारे बने सर्विस मार्ग के पास में एक करीब 30 वर्षीय महिला का बुधवार सुबह शव पडा देखा। ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखकर हत्या कर फेंकने की आशंका जताई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार अवस्थी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने आसपास के गांव में शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इधर, सीओ शिवप्रताप सिंह समेत फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ का कहना है कि शव की खिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है।