Etah news : अवागढ के किला रोड़ स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर में एक बृहद बैठक का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व नगर के हिन्दू धर्मावलम्बी बन्धुओ द्वारा मिश्रित रूप से की गई जिसमें अगले माह की 22 जनवरी को अयोध्या में एक लम्बी प्रतीक्षा , संघर्ष और बलिदानो के पश्चात बन रहे भगवान श्रीराम के नवनिर्मित भव्य मन्दिर में रामलला के बालरूप की दिव्य प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को नगर स्तर से जीवन्त बनाने हेतु विचार मन्थन किया गया । इसके लिये पूजित अक्षत एवं साहित्य वितरण अभियान समिति के नाम से एक नगर ईकाई का भी गठन किया गया ।
इस समिति के संरक्षक मण्डल में चेयरमैन महेशपाल सिंह , विहिप के सुरेन्द्र बाबू शर्मा , मुन्नालाल गुप्ता , तत्कालीन कारसेवक राजेश वार्ष्णेय , पूर्व विधायक कुबेर सिंह अगरिया , देवेन्द्र गुप्ता गोहाना व राजकुमार तिवारी रहे । नगर संयोजक डा० संजीव वार्ष्णेय बन्टी बाबू व नगर सह – संयोजक धर्मेन्द्र पाल राजू , रवेन्द्र वार्ष्णेय रिंकू , पंकज गुप्ता व चैतन्य कुमार जैन , बजरंग दल के संयोजक राजा वार्ष्णेय व अमित जैन मंगी को बनाया गया । सुभाष गुप्ता , विष्णु वर्मा , किशन कुमार वार्ष्णेय, संजय वर्मा जरानी , संजय गुप्ता कताना , देवेन्द्र शर्मा , वीरपाल लाखा , रामजी मल शर्मा , जुगेन्द्र जी आदि समिति के सदस्य रहे ।
.बैठक में पूर्व प्रचारक पंकज गुप्ता ने 17 दिसम्बर को होने वाले सनातन धर्म सम्मेलन को सफल बनाने हेतु दिशानिर्देश दिये। इस सम्मेलन के माध्यम से समस्त रामभक्तो को प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन अपने – अपने निवास स्थानो पर झण्डे – बैनर द्वारा सजावट , भजन कीर्तन , श्रीराम महामन्त्र का जाप , शंख – घन्टा घडियाल की घ्वनि करना तथा सायंकाल दीपोत्सव मनाने हेतु अवगत व प्रेरित कराना होगा । वही जिला प्रचारक विकास जी ने अयोध्या से आने वाले पूजित अक्षत , भगवान राम के चित्र व साहित्य को प्रत्येक सनातनी परिवार में पहुंचाने की समुचित योजना व रचना हेतु मार्गदर्शन किया , यह अक्षत वितरण अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा ।बैठक की अध्यक्षता अशोक जी लक्षकार ने की तथा संचालन जिला समिति के सदस्य गणेश वार्ष्णेय ने किया । बैठक में जिला समिति के महामन्त्री उमेश वर्मा , उपाध्यक्ष योगेन्द्र राघव , हेतमपाल गुप्ता , प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार गोला , , योगेन्द्र पाल सिंह योगी , प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे.