थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव रोहली निवासी शिशुपाल का पुत्र पीयूष मौर्य अपने दो दोस्तों के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रक ने पहले मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी।
इसके बाद वहां से भागते समय ट्रक ने तीनों छात्रों को टक्कर मार दी। जिसमें पीयूष मौर्य, लकी, दानिश तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पीयूष मौर्य की मौत हो गई। वहीं लकी और दानिश का इलाज चल रहा है।