समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे औरैया की अरवा कटरा में जहां अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में गुलालपुर में सुनील यादव के माता-पिता की प्रतिमाओं का किया अनावरण
वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर साधा निशान।कहा यह चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं बीजेपी की जो गारंटी है वो महंगाई बढ़ाने की गारंटी है बीजेपी जो गारंटी देती है वह बेरोजगारी बढ़ाने की की देती है। तीनों राज्यों के नतीजों पर बोले अखिलेश यादव 24 में चुनाव सत्ता हटाने के लिए फिर पड़ेगा वोट।
एमपी में सपा गठबंधन पर सवाल पर बोले अखिलेश यादव वह बात खत्म हो गई है अब भविष्य में ऐसी रणनीति बनेगी कैसे दल साथ हैं बीजेपी से कैसे मुकाबला किया जाए उसके लिए समाजवादी लोग काम करेंगे। हमारा नया गठबंधन है पीडीए । इंडिया गठबंधन को कैसे और मजबूत करे पीडीए असली गठबंधन है।