एटा: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित भव्य मन्दिर में बहुप्रतीक्षित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सहभागिता हेतु वहाँ से आये पूजित अक्षतों को प्रत्येक सनातनी परिवार में पहुंचाने की समुचित योजना व रचना हेतु एक बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर में आहूत की गयी जिसमें नगर व खण्ड की एक समिति बनाने पर चर्चा हुयी जिसका नाम ” पूजित अक्षत व साहित्य वितरण अभियान समिति ” रखा गया ।
बैठक में आगामी 17 दिसम्बर को एक भव्य सनातन धर्म सम्मेलन कराने की रूपरेखा पर विचार किया गया । इस सम्मेलन का उद्देश्य सनातनी जन समुदाय को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु अवगत कराना होगा । 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले पूजित अक्षत वितरण अभियान की नगर व खण्ड की समिति बनाने हेतु एक बृहद बैठक अवागढ के सरस्वती शिशु मन्दिर में कल दिनांक 12 दिसम्बर को सायं 7बजे रखी गयी है इस आशय की जानकारी जिला समिति के महामन्त्री उमेश वर्मा ने दी । बैठक में सहखण्ड संघचालक हेतमपाल गुप्ता , नगर संघचालक अशोक लक्षकार , प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार गोला , पूर्व प्रचारक पंकज गुप्ता , जिला समिति के सदस्य गणेश वार्ष्णेय उपस्थित रहे ।