मथुरा में रविवार देर रात कान्हा गोशाला मार्ग पर दो अलग-अलग समुदाय के पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा और कांच की बोतलें फिकने लगीं। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर झगड़ा कर रहे लोग भाग गए। फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बता दें रविवार की देर सांय नगर के मिश्रित आबादी क्षेत्र में कान्हा गोशाला मार्ग पर पानी की टंकी के पास रोजाना की तरह कुछ शराबियों और सटोरियों में कहासुनी हो गई। कहासुनी की सूचना पर दो अलग-अलग समुदायों के दर्जनों मौके पर एकत्रित हो गए और आपस में मारपीट होने लगी।
वहीं देखते ही देखते पथराव होने लगा और कांच की बोतलें फिंकने लगीं। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे आरोपी भाग निकले। पुलिस ने झगड़ा कर रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
फिलहाल हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। झगड़े में एक युवक के चोटें आने की सूचना हैं। प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि आपसी लेनदेन का मामला था जिसको लेकर दो युवको में कहासुनी हो गई थी। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।