अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में फुटपाथ पर खाना बना रही एक महिला को सोमवार को सादे कपड़े पहने एक वैन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
उनके मुताबिक घटना सुबह करीब पांच बजे की है. वासना क्षेत्र में. दंपति फुटपाथ पर रहते थे और घटना के वक्त महिला खाना बना रही थी। ट्रक सड़क की सफाई करने वाली मशीन से सुसज्जित था।
एम-जीएआई विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि ड्राइवर के ट्रक से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला प्रमिलाबेन (39) थी। उन्होंने बताया कि महिला के पति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.