चित्रकूट। जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से थाना मऊ के ग्राम घुरेहटा में आकस्मिक दबिश देते हुए एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद थाना बरगढ़ के ग्राम भारतपुरवा से एक आरोपी को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। जिसकी निशानदेही पर दो सौ किग्रा लहन बरामद हुआ। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। फुटकर आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानें नियमानुसार संचालित व सीसीटीवी कैमरा सुचारू रूप से चालू मिले।
दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र, आबकारी सिपाही मोहम्मद अकरम, सरताज खान, दुष्यन्त यादव, सुमित्रा देवी रहे।