रविवार की दोपहर घर से काम की तलाश में निकले एक कारपेंटर का शव घर से दूर पाया गया। पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल भेजा, जहां घर वालों ने उसकी पहचान कर ली। पुलिस ने उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा स्थित जोशी टोला निवासी 32 वर्षीय सुनील गिरी गोस्वामी पुत्र मनु गिरी गोस्वामी का शव आज सुबह बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बिचपुरी पुल के पास पाया गया। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के छोटे भाई जितेंद्र उर्फ छोटू ने बताया कि सुनील गिरी कारपेंटर का काम करता था और रविवार की सुबह काम की तलाश में घर से बाहर गया था। लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसका इंतजार करने के बाद वह भी तलाश में जुट गया। लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला।
आज सुबह लोगों ने उसके शव को बिचपुरी गांव में पुल के पास देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान न होने पर शव को अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल भेजा। जहां आज वहां पहुंचे घर वालों ने शव की पहचान कर ली। वहीं उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।