चरथावल मुजफ्फरनगर 10 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार योगिराज में भी किसानों के साथ जमकर घटतौली की जा रही है।दो सप्ताह पूर्व जहाँ नगर पंचायत चरथावल के निर्वाचित सभासद गुलफाम ने गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेजकर तितावी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रही घटतौली को रोकने की मांग गन्ना आयुक्त से की थी।
वही क्षेत्र के किसान वाहब त्यागी,सुनील कुमार,जमशेद,सुधीर,मांगेराम,कुसुम,दुष्यंत,मनोज आदि किसानों ने तितावी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रो पर घटतौली रोकने की मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार में भी किसानों के साथ किसके आदेश पर घटतौली की जा रही है और योगिराज में भी जहाँ किसानों को घटतौली से मुक्ति नही मिल रही है और बार बार गन्ना अधिकारियों से शिकायत के बाद भी किसानों को कोई इंसाफ नही मिल रहा है वही जहाँ योगी सरकार में बड़े माफिया जेलों की हवा खा रहे है। और बड़े से बड़े अपराधियो पर कानून का शिंकजा कसा गया है।अपराधियो पर कानूनी कार्यवाही होने के कारण प्रदेशवासियों को बड़े स्तर पर राहत मिली है। और अब प्रदेश के व्यापारी बिना संकोच अपना व्यापार कर रहे है। और योगी सरकार में जहाँ गन्ना माफियाओं पर बड़े स्तर पर कार्यवाही हुई है और पहले की सरकारों में बिना जमीन वाले व्यक्तियों को बड़े स्तर पर गन्ना पर्चियां दी जाती थी जिससे गन्ना माफियाओं की चांदी कटती थी।
योगिराज में गन्ना माफियाओं पर बड़े स्तर पर लगाम लगी है।लेकिन किसानों के साथ होने वाली गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली पूर्व की सरकार की भांति अब भी जारी है और गन्ना विभाग की मिलीभगत के चलते योगिराज में भी गन्ना क्रय केंद्रों पर होने वाली घटतौली से किसानों को मुक्ति नही मिल रही है और इससे प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली है
वही आज भी इतने बड़े बदलाव के बाद भी जहाँ हर आम आदमी से लेकर खास तक देश प्रदेश में बदलाव की बात कर रहा है और सुशासन महसूस कर रहा है। लेकिन आज भी गन्ना विभाग मुख्यमंत्री से लेकर पूरे प्रशासनिक विभाग को ठेंगा दिखा रहा है। और चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर पिछले वर्षों में पूर्व की सरकार की तरह की गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ जमकर घटतौली हो रही है।
जहाँ देश प्रदेश में सरकारी राशन डीलरों की घटतौली,गैस एजेंसियों की ब्लेककिंग और सरकार द्वारा दिए जाने वाली अन्य वस्तुओं की घटतौली पर देश प्रदेश में बहुत हद तक अंकुश लगा है। और आम जनता को राशन डीलरों,गैस एजेंसियों की चोर बजारी के शिकार होने से बड़ी राहत मिली है । लेकिन योगी सरकार में भी चीनी मिलों के सामने प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है।और किसानों द्वारा घटतौली की कही पर भी शिकायत करने के बाद किसानों को घटतौली से मुक्ति नही मिल रही है ।घटतौली से परेशान गन्ना किसान तितावी चीनी मिल को छोड़कर अन्य मिल का रुख कर सकते है और किसानों में तितावी चीनी के खिलाफ भारी आक्रोश है