बाँदा- जिले की होनहार बेटी को मिला बॉलीवुड थीम वॉक एन रनवे शो में जज्मेंट करने का मोका मिला जिसमें उन्हें सिलेब्रिटी ज्यूरी में बुलाया गया था
जिले की मॉडल एवं अभिनेत्री विजेता मिस बुंदेलखंड अब नए अन्दाज़ में दिख रही है एंजल कास्टिंग हब अंश एन नीलिमा द्वारा शो लखनऊ में फेमस द लिलीविलास होटल में कराया गाया था
जिसमें बहुत से सिलेब्रिटी उपस्थित रहे मोहित कुमार ऐक्ट्रेस,लुच्छर वीरयूटूब प्रैंक विडीओ स्टार ,पंडित गर्ल ऐसे कई जाने माने इंफलूँसर शो में शामिल रहे नेहा कश्यप ने डिज़ाइनर ड्रेस पहनकर स्टेज में वॉक करके जलवे बिखेर दिए
उनके ड्रेस और मेकप की बहुत तारीफ़ की गई जोकी ड्रेस अभिषेक मेकप आर्टिस्ट कानपुर डिज़ाइनर के द्वारा डिज़ाइन की गई थी और मेकप फ़ेमस सनी राधे मकेओवर ने किया था जोकी इलाहबाद से आए हुए थे नेहा इस उपलब्धि को लेकर ख़ास उत्साहित है और इसे अपने करियर का टर्निंग पोईंट बताती है
नेहा कश्यप ने कहा कि हमारे जिले में हुनर की कमी नही है बस ज़रूरत है तो उस टेलंट को खोजने की।शो में कई सिटी से बच्चों ने भाग लिया था कोई विनर तो कोई बच्चे रनर अप बने हम बता दे नेहा सेंटमेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा कश्यप ने बताया कि मैं ऐसे ही मेहनत और लगन से कम करूँगी अपना और अपने जिले का नाम रोशन करूँगी