Aligarh News:- नगर कोतवाली ऊपरकोट क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से गरीबों के निवाले पर डाका डालकर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले चावल माफियाओं के खिलाफ खबर बनाने पहुंचे तथाकथित यूट्यूबर पत्रकार और उसके फोटोग्राफर साथी को चावल माफियाओं ने अपने खिलाफ खबर कवरेज करते हुए देख आधा दर्जन से ज्यादा चावल माफियाओं ने दोनों मीडियाकर्मि को गोदाम के अंदर खींचकर कैमरा और सामान तोड़कर तहस-नहस कर लात घुसो से हमला बोलते हुए जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।
चावल माफिया द्वारा की गई पिटाई के बाद घायल तथाकथित पत्रकार पुलिस के पास थाने पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराते हुए दबंग चावल माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी गई है। वहीं 8 से 9 चावल माफियाओं के द्वारा गोदाम के अंदर बंद कर की गई मारपीट में घायल पत्रकार और उसके फोटोग्राफर साथी को मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सराय रहमान निवासी फोटोग्राफर युवक अजहर नवाब अपने शाहिद रजा यूट्यूबर पत्रकार साथी के साथ गुरुवार को ऊपरकोट नगर कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से राशन की कालाबाजारी करने वाले चावल माफियाओं के खिलाफ खबर बनाने के लिए उस गोदाम पर पहुंचे थे जहां चावल माफिया के द्वारा सरकारी मशीनरी की मदद गरीबों के निवाला पर डाका डालकर सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही थी।
इस दौरान मौके पर पहुंचे तथाकथित पत्रकार और उसके फोटोग्राफर साथी ने चावल की कालाबाजारी करते हुए सरकारी चावल की बोरियों को चावल माफिया के गोदाम पर मौजूद उनके चमचों के द्वारा एक गाड़ी के अंदर रखा जा रहा था इस नजारे को देखा तथा कथित पत्रकार और उसके फोटोग्राफर साथी अजहर नवाब ने सरकारी चावल की हो रही कालाबाजारी होती देख कवरेज करनी शुरू कर दी। दोनों पत्रकारों को सरकारी चावल की कवरेज करते हुए देख मौके पर मौजूद 8 से 9 चावल माफियाओं ने अपने आपको फसता हुआ देख चावल माफिया उग्र हो गए और उसके बाद कवरेज कर रहे दोनों लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी ओर उनका माइक, आई कार्ड वायरलेस और कैमरा छीनकर जमीन पर फेंकते हुए तोड़कर तहस नहस कर दिया।
इतने पर भी जब चावल माफियाओं का दिल नहीं पसीजा तो उसके बाद दबंग चावल माफिया जान से मारने की नियत के चलते दोनों को रास्ते से खींचकर गोदाम के अंदर ले गए। जहां उनका कमरे के अंदर बंद करके मारपीट की जाने लगी।इस दौरान उन्होंने 8 से 9 चावल माफिया से अपने आपको छोड़ने चिल्लाना शुरू कर दिया ओर दोनों मीडिया कर्मियों के द्वारा बामुश्किल चावल माफिया उसे अपनी जान बचाई।लेकिन इस दौरान माफियाओं से हुई खींचातानी के चलते मीडियाकर्मी फोटोग्राफर साथी अजहर नवाब की तबीयत खराब हो गई।
जिसको चावल माफियाओं के चुंगल से निकालकर आनन फानन तथाकथित यूट्यूबर पत्रकार साथी की मदद से उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं चावल आधा दर्जन से ज्यादा चावल माफियाओं के द्वारा कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों पर किए गए हमले की सूचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद मारपीट में घायल फोटोग्राफर की तरह से दोनों मीडियाकर्मियों के ऊपर हमला बोलने वाले चावल माफियाओं के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी गई है।