यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का स्थानान्तरण हुआ है। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। उसमें से कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। हाथरस, महराजगंज और अंबेडकरनगर के कप्तान बदल गये हैं।
दरअसल, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उसमें के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। अरविंद मिश्र को यूपी पावर कॉरपोरेशन का एसपी बनाया गया है। इससे पहले वह एसपी, कानपुर क्षेत्रीय अभिसूचना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। एसपी, आजमगढ़ क्षेत्रीय अभिसूचना शैलेंद्र कुमार राय को एसपी, पीटीएस मेरठ बनाया गया है।
चंद्र प्रकाश शुक्ला को आजमगढ़ क्षेत्रीय अभिसूचना का एसपी बनाया गया है। आईपीएस विपिन कुमार मिश्र को वाराणसी में डीआईजी, पीएसी बनाया गया है। इससे पहले विपिन कुमार मिश्र डीआईजी, चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी जगह पर डीआईजी, पीएसी वाराणसी अजय कुमार सिंह को डीआईजी, चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा की जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी, आजमगढ़ क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। भारती सिंह पीटीएस मेरठ की डीआईजी बनी हैं। एसपी, पीटीएस मुरादाबाद रहीं कल्पना सक्सेना को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. कौस्तुभ को एसपी महाराजगंज से एसपी अंबेडकरनगर, सोमेंद्र मीना एसीपी, आगरा पुलिस कमिश्नरेट से एसपी महाराजगंज, निपुण अग्रवाल को एसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से एसपी हाथरस बनाया गया है। वहीं अजीत कुमार सिन्हा को एसपी अंबेडकरनगर से एसपी साइबर क्राइम लखनऊ बने हैं। हाथरस के एसपी देवेश कुमार पांडेय को सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की जिम्मेदारी मिली है।