बांदा- आपको बता दें कि पूरा मामला मंडलायुक्त कार्यालय का है जहां पर आज भाजपा समर्थक मंच के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि जिलापूर्ति विभाग बांदा में आये दिन भ्रष्टाचार के नये मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं, जिस पर मेरे द्वारा लगातार इस भ्रष्टाचार का
विरोध कर उन मामलों को लगातार उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने का प्रयास किया जारहा है।
जिससे ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जा सके।
जिलापूर्ति विभाग जनपद बांदा में लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुये खाद्यान्न एवं तेल माफियाओं के साथ मिलीभगत कर लगातार की जारी रही अनियमितताओं के सम्बन्ध में।ज्ञात कराना है कि जनपद बांदा में खाद्यान्न माफियाओं के खिलाफ मेरे द्वारा की गई शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा अपने आदेश संख्या- 371 / शिoo
दिनांक-02.05.2023 के क्रम पर जिलापूर्ति विभाग पर खाद्यान्न माफियाओं से सांठ-गांठ कर बाहरी प्रदेशों से आधार कार्ड मंगाकर स्थानीय राशन कार्डों पर लगाकर खाद्यान्न चोरी की शिकायत पर जांच टीम का गठन कर जांच करायी जा रही है तो वहीं मेरे द्वारा शासन
स्तर पर भी साक्ष्यों सहित इस विभागीय भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. जिस पर भी शासन स्तर से खाद्य उपायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद कुमार स्वर्णकार, विभागीय स्टोनों प्रमोद पांचाल के भ्रष्टचार की जांच वर्तमान में प्रचलित है।
मांग है कि निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।