सुल्तानपुर के धनपतगंज थाने के एक गांव की युवती ने 24 नवंबर 2023 को गांव के ही आशीष कुमार गुप्ता, रोशन लाल गुप्ता, रजनीश गुप्ता व अनुज गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था।
युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ आरोपी आशीष कुमार गुप्ता ने दुष्कर्म किया था। बाद में आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया था। आरोपी आशीष कुमार गुप्ता के पिता रोशन लाल गुप्ता और भाई रजनीश गुप्ता व अनुज गुप्ता ने युवती को जान से मारने की धमकी दी थी।
दुष्कर्म का आरोपी आशीष पिछले दिनों से जेल में निरुद्ध है जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। सोमवार को पीड़िता ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। युवती का आरोप है कि उसे मुकदमा उठा लेने और सुलहनामा दाखिल करने के लिए आरोपी धमका रहे हैं।