बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजधानी में डा. भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने और बहुजन समाज के लिए किये गए कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। मायावती के साथ बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र और पार्टी के विधायक मौजूद रहे।
मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर भी कई सन्देश लिखे हैं। जिसमें उन्होंने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष किया। साथ ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के उन आदर्शों के अनुरूप देश की जनता के हित में सरकार द्वारा कार्य न करने की बात भी लिखी है।